दूर हूं मैं कितना तेरी याद मुझे आती है
कोसो दूर से भी खुस्बो मुझे खींच लाती है
पहन ओड के जब मा तू घर से निकलती है
तेरी गोदी में ना जाने कितनी ममता झकलती है
मुझे सुबह शाम जब जब संवारती है
मेरे गालों की जब तू पपईयां लेती है
नज़र ना लगे तू माथे पे काला टीका लगाती है
में सुंदर हूं या मुझे तू सबकी नजरों से बचाती है
तेरी मोहब्बत बहुत तड़पाती है मुझे मां
तू यहां नहीं है मां ये बहुत स्ताते हैं मुझे मां
तेरी ना सुनू तो डाट - धौंस मुझे दिखाती है
आजा आज शाम को टिक्कड़ में खिलाती हूं
वो सब्द वो गुस्सा मुझे वो पल बहुत याद आते हैं
अकेला हूं तेरी तन्हाई में वो मीठी बाते याद आती हैं
वो बे इन्तहा मोहब्बत करती है मुझ से
बात ना होती तो बहुत तड़पती है मुझ से
खरोंच आ जाए जमी आसमां एक कर देती है
सच तो ये है मेरी मां बहुत प्यार करती है मुझ से
दूर बहुत है मोहब्बत गहरी है
कोसो दूर से भी खुस्बो मुझे खींच लाती है
पहन ओड के जब मा तू घर से निकलती है
तेरी गोदी में ना जाने कितनी ममता झकलती है
मुझे सुबह शाम जब जब संवारती है
मेरे गालों की जब तू पपईयां लेती है
नज़र ना लगे तू माथे पे काला टीका लगाती है
में सुंदर हूं या मुझे तू सबकी नजरों से बचाती है
तेरी मोहब्बत बहुत तड़पाती है मुझे मां
तू यहां नहीं है मां ये बहुत स्ताते हैं मुझे मां
तेरी ना सुनू तो डाट - धौंस मुझे दिखाती है
आजा आज शाम को टिक्कड़ में खिलाती हूं
वो सब्द वो गुस्सा मुझे वो पल बहुत याद आते हैं
अकेला हूं तेरी तन्हाई में वो मीठी बाते याद आती हैं
वो बे इन्तहा मोहब्बत करती है मुझ से
बात ना होती तो बहुत तड़पती है मुझ से
खरोंच आ जाए जमी आसमां एक कर देती है
सच तो ये है मेरी मां बहुत प्यार करती है मुझ से
दूर बहुत है मोहब्बत गहरी है
No comments:
Post a Comment