आशा की किरण
आशा की किरण आंखो मैं चम चमा रही है
और जिंदगी एक नाजुक मोड़ पर खड़ी है
अब चलते चलते कदम कहां रुक गए मेरे
अब ना जाने आशा के कदम थक गए मेरे
सफर तो सरू मैंने बहुत समय पहले किया
मंजिल की तलाश मैंने ना जाने क्या-2 किया
चाह है मंजिल की मुझे सब भूले बैठा हूं
झील मिल झील मिल आशा की किरण कर रहीं हैं
उठ उठ कर देख में वोछार कर रहीं हूं
तू सो रहा है देख मैं तेरे घर से जा रहीं हूं
में आशा हूं सभी की किसी को मैं दिखती नहीं
जिसने किरणे देखी मेरी वो फिर कभी सोआ नहीं
चाहत तो है तुझे मेरी पर तेरी मुस्किल नाकाम रह गई
उठ उठ कर खड़ा हो आशा हूं तेरी मै आजे तेरी रह गई
और जिंदगी एक नाजुक मोड़ पर खड़ी है
अब चलते चलते कदम कहां रुक गए मेरे
अब ना जाने आशा के कदम थक गए मेरे
सफर तो सरू मैंने बहुत समय पहले किया
मंजिल की तलाश मैंने ना जाने क्या-2 किया
चाह है मंजिल की मुझे सब भूले बैठा हूं
झील मिल झील मिल आशा की किरण कर रहीं हैं
उठ उठ कर देख में वोछार कर रहीं हूं
तू सो रहा है देख मैं तेरे घर से जा रहीं हूं
में आशा हूं सभी की किसी को मैं दिखती नहीं
जिसने किरणे देखी मेरी वो फिर कभी सोआ नहीं
चाहत तो है तुझे मेरी पर तेरी मुस्किल नाकाम रह गई
उठ उठ कर खड़ा हो आशा हूं तेरी मै आजे तेरी रह गई
Labels: Motivation
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home